चपलोत ने टीम गठित करने की मांग की
फतहनगर. क्षेत्र में धीरे-धीरे डेंगू पांव पसारने लगा है। डेंगू की चपेट में आने से मंगलवार को मावली तहसील की आमली पंचायत निवासी एक महिला की मौत हो गई। महिला शंकरीबाई पत्नी बंशीलाल भील पिछले दिनों इसकी चपेट में आई जिसे जांच एवं उपचार के बाद अहमदाबाद ले जाया गया जहॉं उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने क्षेत्र में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के उपाय करने की मांग करते हुए बताया कि जानलेवा डेंगू को लेकर चिकित्सा विभाग अब तक सावचेत नहीं हुआ है। लोग मलेरिया से भी पीडि़त हैं तथा आए दिन जवान मौतें हो रही है। विभाग को इसके लिए स्पेशल टीम का गठन कर लोगों को उपचार मुहैया करवाना चाहिए। फतहनगर के धूणी क्षेत्र में भी गत वर्ष रूपलाल गमेती डेगूं की चपेट में आया था। उपचार के बाद हालांकि वह बच गया लेकिन उसके मकान के आसपास के हालात अब तक नहीं सुधरे हैं। मकान के आसपास पानी का निकास नहीं होने से मच्छरों की समस्या है तथा यहां लोग पुन: इसकी चपेट में आ सकते हैं। मृतका आमली निवासी शंकरबाई भी पिछले वर्ष इसी क्षेत्र में निवास करती थी। इस क्षेत्र के पार्षद ललितदास वैष्णव ने गंदे पानी की निकासी को लेकर कई मर्तबा आवाज उठाई तथा निकासी का प्रयास किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जगह-जगह पानी- क्षेत्र में बारिश का दौर हालांकि जा चुका है लेकिन अब भी कई स्थानों पर पानी का निकास नहीं है। सडक़ों पर पानी भरा होने से मच्छर पनप रहे हैं तो नालियों की नियमित सफाई एवं दवा का छिडक़ाव नहीं होने से मच्छरों की समस्या से प्रत्येक वार्ड के लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि घर का दरवाजा खुलते ही मच्छरों की फौज घर में प्रवेश कर जाती है तथा रात भर नींद में खलल ही नहीं डालती बल्कि बीमार भी कर जाती है।