Udaipur. आखिरकार जीत फिल्म की शूटिंग के बाद एक बार फिर सन्नी पाजी बुधवार को उदयपुर पहुंच ही गए। सनी दयोल यहां पहुंचने के बाद सीधे सितारा होटल पहुंचे। गुरुवार को उन्हों ने फिल्म शूटिंग में हिस्सा लिया।
बढ़ी हुई दाढ़ी में पहुंचे सनी अपने साथ खानसामे और चालक को लेकर आए हैं। उनकी सुरक्षा बहुत चाक चौबंद है। वे किसी फॉर्म हाउस में ठहरे बताए गए हैं। शूटिंग गुरुवार को कलड़वास क्षेत्र में हुई जहां कुछ मारपीट के सीन फिल्मांए गए।