Udaipur. उत्तराखण्ड में गत 16 जून को हुई प्राकृतिक आपदा में उदयपुर जिले के 21 व्यक्ति स्थाई रुप से लापता घोषित किए गए हैं। लापता व्यक्तियों के संबंध में एक माह के भीतर कोई भी जानकारी या सूचना उपलब्ध करवाई जा सकती है। इसके पश्चात लापता व्यक्ति के विधिक उत्तराधिकारी को घोषित पैकेज के अनुसार राहत प्रदान की जायेगी।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि उत्तराखण्ड में हुई प्राकृतिक आपदा में उदयपुर जिले के 21 स्थाई रुप से लापता व्यक्तियों की सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र कुमार चौबीसा, श्रीमती तारा देवी, डॉ. बद्रीलाल चौबीसा, श्रीमती गीता देवी चौबीसा, जगदीश लाल चौबीसा, श्रीमती रमा चौबीसा, श्रीमती पुष्पा देवी, मनिष चौहान, श्रीमती इन्द्रा चौहान, अभिषेक चौहान, सुश्री अंकिता चौहान, श्रीमती रतन देवी चौबीसा, मोहन लाल, रुप लाल, रमेश चन्द्र व्यास, श्रीमती सरस्वती व्यास, रमेश चन्द्र उपाध्याय, श्रीमती कैलाश देवी उपाध्याय, श्रीमती शकुन्तला मन्दावत, श्रीमती लहरी देवी व्यास एवं श्रीमती सावित्रि देवी व्यास को स्थाई रुप से लापता घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि घोषित सूची के अनुसार लापता व्यक्तियों की किसी भी व्यक्ति को जानकारी या सूचना उपलब्ध हो तो दूरभाष नम्बर 0294-2413448 एवं 0294-2413278 तथा पत्र के जरिये 30 दिवस की अवधि में सूचित किया जा सकता है। तीस दिवस में लापता व्यक्तियों के बारे में यदि कोई सूचना प्राप्त नही होती है तो उनके विधिक उत्तराधिकारियों को राजस्थान सरकार द्वारा घोषित पैकेज के अनुसार राहत प्रदान की जायेगी।