Udaipur. द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की उदयपुर शाखा द्वारा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन के सभागार में कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया! सेमीनार के मुख्य वक्ता सीए मनु अग्रवाल और सीए अनिल कुमार सक्सेना थे।
शाखा अध्यक्ष योगेष चन्द्र पोखरना ने इस अवसर पर अतिथियों सभी सीए सदस्यों का स्वागत किया। कान्फ्रेन्स में उदयपुर संभाग के 250 सीए सदस्यों ने भाग लिया! क्रान्फ्रेन्स के प्रथम सत्र में सीए मनु अग्रवाल ने इन्कम टैक्स रिर्टन की ई-फाईलिंग व टैक्स ऑडिट रिपोर्ट विषय पर उपयोगी जानकारी दी और विषय-वस्तु की कमियां व प्रमुखता के बारे में बताया।
कॉन्फ्रेन्स के दूसरे व अंतिम सत्र में सीए अनिल कुमार सक्सेना ने नई ऑडिट रिपोर्ट के फार्मेट के मुख्य बिन्दुओं पर जानकारी दी तथा इसके प्रमुख व महत्वपूर्ण पर प्रकाश डाला। उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष सीए देवेन्द्र कुमार सोमानी ने बताया कि उदयपुर शाखा की ओर से 19 व 20 अक्टूबर 2013 को नेशनल कान्फ्रेन्स का वृह्द स्तर पर आयोजन किया जायेगा और इस नेशनल कान्फ्रेन्स में उदयपुर संभाग व समस्त राजस्थान के अलावा अखिल भारतीय स्तर पर 1000 व इससे अधिक सीए सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। अंत में शाखा के कोषाध्यक्ष सीए सुनील बडा़ला ने सभी सीए सदस्यों का व मुख्य प्रवक्ताओं का धन्यवाद दिया।