Udaipur. वृद्घजन तीर्थयात्रा योजना के अन्तर्गत बारहवीं विशेष यात्री गाडी़ उदयपुर रेलवे स्टेशन से वाया चित्तौड़गढ़-जगन्नाथपुरी के लिए 8 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष विरेन्द्र पुनिया यात्री रेलगा$डी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि उदयपुर रेलवे स्टेशन से उदयपुर जिले के 509, राजसमन्द जिले के 145, डूंगरपुर जिले के 55 और बांसवाडा़ जिले के 45 यात्री कुल 754 तीर्थयात्री यात्रा हेतु सवार होंगे। तत्पश्चात यह यात्री गाडी़ 8 सितम्बर को दोपहर 14.50 बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जहां से चित्तौड़ जिले के 132, प्रतापगढ़ जिले के 39 तथा भीलवाडा़ जिले के 51 कुल 222 तीर्थयात्री यात्रा करेंगे। इसके पश्चात यह गाडी़ 15.00 बजे जगन्नाथपुरी के लिए प्रस्थान कर जायेंगी। इस रेल में 1 ट्रेन प्रभारी, 30 अनुरक्षक, 1 चिकित्सा अधिकारी, 2 नर्सिगकर्मी तथा 5 सुरक्षाकर्मी सहित कुल 1015 यात्री यात्रा करेंगे।