उदयपुर। खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशालय के शास्त्री सर्कल परिसर में 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सुन्दरदेवी कोठारी मेमोरियल पब्लिक ट्रस्ट द्वारा खान विभाग (राजस्थान सरकार), अणुव्रत समिति, महावीर इन्टरनेशनल, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम व माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य संयोजक (सुन्दरदेवी कोठारी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष) अरूण कोठारी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर आशुतोष पेंढणेकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि खान विभाग के निदेशक डी. एस. मारू तथा हिंदुस्ताान जिंक के मुख्यथ कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी होंगे।
अतिरिक्त निदेशक (खान-उदयपुर जोन) राकेश हिरात ने बताया कि शिविर के मुख्य प्रायोजक हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड है। संभाग के कई प्रतिष्ठित खान मालिक एवं उनके यहां कार्यरत कर्मचारी, खान विभाग निदेशालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ता एवं उदयपुर शहर के गणमान्य नागरिक बन्धु स्वेच्छिक रक्तदान करेंगे। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, डोनेशन कार्ड एवं ट्रस्ट और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्मृति चिन्ह उपलब्ध कराए जाएंगे। रक्त एकत्र करने का कार्य राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा। शिविर के नोडल अधिकारी अधीक्षण खनि अभियन्ता दीपक तॅंवर ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2005 में निदेशालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 190 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया था एवं इस वर्ष लगभग 300 से 500 यूनिट रक्तदान होने की संभावना है।