रेलवे प्लेटफार्म पर शेड का काम अधर में, चार माह में भी नहीं लगा शैड
फतहनगर. नगर के रेलवे प्लेट फार्म पर शैड निर्माण का काम पिछले काफी समय से अधर में लटका है। इसे रेल प्रशासन की उदासीनता का नतीजा कहें या फिर ठेकेदार की लापरवाही। जो भी हों लेकिन इसका खामियाजा रेलवे में सफर करने वाले लोग भुगत रहे हैं।
एक तो पहले से ही रेलवे प्लेटफार्म पर छाया की कमी है ऊपर से शैड निर्माण का काम लम्बित पड़ा होने से यात्री काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं। शैड निर्माण का काम 10 अप्रेल को शुरू हुआ था। खड्डे खोदे जाने के काफी दिनों तक लोग परेशान होते रहे। बाद में गढ्ढे भरे गए लेकिन काम फिर बंद हो गया।
पिछले दिनों शैड लगाने के लिए लोहे के खंभे खड़े कर दिए गए तथा आनन फानन में नीम के पुराने पेड़ों को भी धराशायी कर दिया गया। इसे भी एक पखवाड़े से अधिक का समय हो चुका है। इस वकत महज शैड लगाना ही शेष रह गया है लेकिन इसे कब लगाया जाएगा कोई नहीं कह सकता। पहले नीम के पेड़ों की छांव में ही यात्री राहत की सांस लेते थे लेकिन अब धूप से बचने का कोई सहारा नहीं रह गया है। उल्टे नीम के अवशेष भी प्लेटफार्म पर पड़े अवरोध बने हुए हैं। इतना ही नहीं जिस समय शैड निर्माण कार्य के लिए प्लेटफार्म पर सामग्री डाली गई थी उस वकत की अवशेष सामग्री कंकरीट एवं पत्थर अब भी प्लेटफार्म पर पड़े हैं तथा रात्रि के समय लोगों को इससे परेशानी हो रही है। लोगों ने अवरोध हटा कर शैड जल्द से जल्द लगाने की मांग की है।