महावीर एकेडमी स्कू्ल की मेजबानी
udaipur. विज्ञान के क्षेत्र में सबसे बड़ा जिलास्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन 18 से 21 सितम्बर तक गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में होगा।
मेले का उदघाटन बुधवार दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख मधु मेहता करेंगी। विशिष्ट अतिथि धर्मचंद नागौरी होंगे। अध्यक्षता एसआईईआरटी के पूर्व निदेशक शरदचंद्र पुरोहित करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में 400 विद्यार्थी व शिक्षक हिस्सा लेंगे।
एकेडमी के निदेशक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि उदघाटन समारोह के बाद क्विज स्पर्धा होगी और प्रदर्शनी का अवलोकन किया जा सकेगा। मेले में विद्यार्थी विज्ञान के प्रादर्श एवं शोध परियोजनाएं प्रस्तुत करेंगे जो कृषि, ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन से सम्बन्धित होंगे। इस दौरान क्विज स्पर्धा भी होगी जिसमें ऑडियो विज्युअल आधारित प्रश्नोत्तरी होगी। दूसरे दिन पोस्टर, शिक्षक सेमिनार, रोल प्ले, लोक नृत्य स्पर्धा होगी। दोपहर बाद के सत्र में क्विज होगी।
विभागीय संयोजक राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूजल, नाहरमगरा के प्राचार्य निर्मल कुमार जारोली ने बताया कि मेले के तीसरे दिन विद्यार्थी सेमिनार तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। चौथे व अंतिम दिन समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेलशंकर व्यास ने बताया कि विद्यार्थी सेमिनार का विषय स्वस्थ समाज के निर्माण में किशोर-किशोरियों की भूमिका रखा गया है। साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संचार माध्यम किशोर-किशोरियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं विषयक वाद-विवाद स्पर्धा भी होगी।