Udaipur. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला की ओर से गत 9 सितंबर को कोर्ट चौराहे पर कथित रूप से यातायात पुलिसकर्मी के डंडे से गिरकर घायल हुए बाइक सवार की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर दोषी की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजे को लेकर ज्ञापन दिया गया।
मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद रियाज राही ने बताया कि पुलिस इस मामले में न तो कोई कार्यवाही कर रही हैं और न ही मुकदमा दर्ज किया गया एवं न ही इस परिवार को किसी भी प्रकार से सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं की गई है। जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन घाटीवाला के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रे।ट यासीन पठान और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया और इस बारे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से भी मोर्चा पदाधिकारी ने और मृतक के परिवार वालों ने विस्तार से बातचीत की। इस पर कटारिया ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुआवजे और दोषी ट्रॉफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही और मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, अख्तर अली सिद्धिकी, ईरशाद चैनवाला, इब्राहिम खान, नूर मोहम्मद, अहमद नूर, मोहम्मद हुसैन गनवाला, अजीज मिस्त्री, समा खान, खालिद हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।