Udaipur. रोटरी क्लब मेवाड़ ने आज चरक छात्रावास स्थित अंध विद्यालय को कामकाज के लिए बहुपयोगी प्रिन्टर भेंट किया। क्ल ब ने इस स्कूंल को गोद ले रखा है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार बापना ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर जरूरतमंद सभी सामग्रियां उपलब्ध करायी जाएगी ताकि शिक्षक एंव छात्र किसी भी जरूरतमंद सामग्री से वंचित न रहें। विद्यालय को अब भी वाशिंग मशीन, ब्रेल पेपर, जर्मन स्लेट, कक्षाकक्ष में बैठने के लिए बैंच व टेबलों की आवश्यकता है जिन्हें निकट समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर डॅा. बी. पी. भटनागर, डॅा. रीना राठौड़, प्रशान्त सुहालका ने अपने विचार रखकर उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में साधना मेहता, चेतनप्रकाश जैन, डॅा. विजयलक्ष्मी बापना, राहुल हरण सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।