गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मिस फ्रेशर
Udaipur. गुरू नानक कन्या महाविद्यालय में शनिवार को रंगारंग मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न चरणों की प्रतियोगिताओं के उपरान्त मिस फ्रेशर का ताज भव्या जैन को पहनाया गया जबकि प्रथम उपविजेता सिमरन डोडेजा तथा द्वितीय उपविजेता का ताज साक्षी शर्मा को पहनाया गया।
प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि मिस फ्रैशर्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. एस. गिल, गेस्ट ऑफ ऑनर डी. एस. पाहवा, मनोहरसिंह सच्चर, विशिष्टस अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा, चरनजीतसिंह, अजितसिंह पाहवा, फौजासिंह, सतनामसिंह, सुल्तानसिंह देवल थे। अध्यक्षता मोहिंदरपाल सिंह लिखारी ने की।
आरम्भ में विनायक ग्रुप ने श्री गणेश देवा पर आकर्षक भक्तिमय प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया । एकल नृत्य की श्रृंखला में जिसा जोशी ने ईतल पीतल रो म्हारो बेवड़ो… लोक गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। सपना और पूजा समूह ने किसी डिस्को में जाए… गाने पर शानदार पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत किया। वैशाली ने म्हारी बाजूबंद री लूम लट उलझी उलझी जाय… गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मिस फ्रैशर्स कार्यक्रम के तीन राउण्ड हुए। कार्यक्रम में सजे-धजे परिधानों में 29 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का दूसरा चरण टेलेन्ट राउण्ड हुआ। तीसरे चरण में प्रश्नोत्तरी हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने निर्णायकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। निर्णायक डॉ. राजश्री चौधरी विधि महाविद्यालय, डॉ. ज्योति चौधरी विज्ञान महाविद्यालय, डॉ0 अनिता जैन विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट, उदयपुर थी । मुख्य अतिथि के. एस. गिल, मोहिन्दरपाल सिंह लिखारी व अमरपालसिंह पाहवा ने विजेताओं को ताज पहनाए। धन्यवाद छात्रासंघ अध्यक्षा स्नेहा बागड़ी ने दिया। कार्यक्रम का संयोजन उपाध्यक्ष अनमोल डेंबला, महासचिव मीताली भावनानी, वित सचिव वंदना गुर्जर, सांस्कृतिक सचिव अल्का श्री देवड़ा व क्रीड़ा सचिव महक सनाढ्य ने दिया।