फतहनगर. तिलम संघ के पीछे से चंगेड़ी की ओर जा रहे मार्ग पर स्थित पुलिया का काम पूरा नहीं होने के कारण इससे गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर पुलिया को बने दो वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन इसके ऊपर का काम पूरा नहीं होने से पुलिया उबड़ खाबड़ है।
इस पर कंटीली झाडिय़ां तक उग रही है। ऐसे में निकलने के लिए महज पगडंडी ही रह गई है। चार पहिया वाहन इस पुलिया से नहीं गुजर सकता जबकि यह मार्ग चंगेड़ी एवं आस पास के गांवों के लोगों के लिए मावली व उदयपुर का सीधा रास्ता है। चार पहिया वाहनों को वाया फतहनगर होकर निकलना पड़ रहा है। डामरीकृत होने पर समस्या का होगा समाधान: तिलम संघ के पीछ से निकल रहा यह मार्ग यदि डामरीकृत हो जाता है तो फतहनगर में यातायात का दबाव काफी कम होने की संभावना है। लोगों ने बताया कि फतहनगर से चंगेड़ी की ओर का मार्ग अतिक्रमण के कारण काफी संकड़ा हो गया है तथा आबादी क्षेत्र में तो हालात और भी खराब हैं। पुराने पोस्ट ऑफिस से आदर्श कॉलोनी तक भारी वाहन कई बार फंस चुके हैं तो छोटे वाहन भी आमने सामने आ जाने पर वाहनों के चालकों को काफी परेशानी होती है। यों भी इस रास्ते पर यातायात का दबाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जल्द ही वाया तिलम संघ वाले मार्ग को विकसित नहीं किया गया तो स्थित खराब भी हो सकती है।