पं. उपाध्याय की जयंती पर भाजपा के कार्यक्रम
Udaipur. भारतीय जनसंघ के प्रथम महामंत्री एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की 97 वीं जयंती पर भाजपा की ओर से रक्त दान, हृदय रोग एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन हुए। इससे पूर्व दूधतलाई स्थित पार्क में पं. उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। प्रदेश भर में पूरे सप्ताह में विविध कार्यक्रम होंगे।
हरिदासजी की मगरी स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में गिर्वा मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय रक्तपेढ़ी के अन्तर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में गिर्वा मण्डल के 63 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया व जरूरतमंदों की मदद हेतु भविष्य में भी रक्तदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, कार्यक्रम संयोजक रमेश मीणा, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महामंत्री लोकेश द्विवेदी, महापौर रजनी डांगी, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सेवा भारती चिकित्सालय में आयोजित हृदय रोग एवं स्वास्थ्य परीक्षण का निशुल्क शिविर लगाया गया। निरंजनी अखाड़ा स्थित बालाजी मंदिर के महंत सुरेश गिरी ने गणपति की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का आरम्भ किया। महंत गिरी ने वैद्य रामेश्वर रटलाई द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर लिखी गई पुस्तिका समुत्कर्ष का विमोचन भी किया।
शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया जैन एवं उनकी टीम ने विशेष रूप से हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में डॉ. रेणु खमेसरा, डॉ. कविता जैन, डॉ. मनसुख बोल्या, डॉ. चंचल जैन, डॉ. बी. एल. सिरोया, डॉ. सुधीर वर्मा, डॉ. कल्पेश, डॉ. शारदा भण्डारी, डॉ. श्यामा कुमावत, डॉ. सुरेश श्रीमाली, डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. बी. एल. कुमावत, डॉ. बी. एल. पोखरना, डॉ. मधुसूदन शर्मा आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 792 पंजीकृत रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया। निशुल्क जांच कर दवाओं का वितरण भी किया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दूधतलाई पर आयोजित स्मरणांजलि समारोह में पूर्व विधानसभाध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी आदि ने भी विचार व्यतक्ता किए।
प्रदेशव्यापी सप्ताह : शहर विधानसभा धन संग्रह प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि 28 सितम्बर को शहर विधानसभा 41 वार्डों में एक साथ एक ही समय सांय 7 बजे से 9 बजे तक प्रत्येक वार्ड इकाई पर कार्यक्रम होगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य एवं इच्छाशक्ति के अनुसार मुक्त हस्त से पार्टी के लिए आर्थिक सहयोग करेंगे।