सीपीओ को लेकर फतहनगर व सनवाड़ में समिति गठित
फतहनगर. पिछले दिनों अनवरत चोरी की वारदातें होने के बाद सीपीओ रखे जाने का प्रस्ताव लिया गया था परन्तु एक महिने तक इस पर कोई पहल नहीं हुई। गुरूवार को आखिरकार पुलिस ने सीपीओ लगाने को लेकर चौकी परिसर में बैठक आहूत कर समिति का गठन कर दिया। सनवाड़ में भी नगरवासियों के प्रबुद्धजनों की एक बैठक कर समिति का गठन किया गया।
फतहनगर में ग्राम स्तर पर सर्व सम्मति से समिति का गठन कर पूर्व पार्षद सेफूद्दिन बोहरा को अध्यक्ष बनाया गया जबकि पार्षद नारायणलाल मोर,मो.इब्राहिम मंसुरी, व्यापार मण्डल के जगदीश मून्दड़ा, राधेश्याम बागला, अशोक जैन, कल्याणसिंह, श्रवणसिंह, हा.मोहम्मद सलीम शैख आदि को सदस्य बनाया गया। इसी तरह से सनवाड़ में आहूत बैठक में पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक को संरक्षक बनाया गया जबकि गोपाल सोनी को अध्यक्ष एवं लादूलाल चण्डालिया, अशोक तातेड़, अपुल गड़ोलिया, कमलेश पाराशर, सत्यनारायण त्रिपाठी, महावीर विश्लोत, सुरेन्द्र सिंघवी, देवेन्द्र चण्डालिया, दिलीप चपलोत आदि सदस्य चुने गए। सनवाड़ में एक सीपीओ पूर्व में कार्यरत है जबकि एक अन्य को लगाने का प्रस्ताव लिया गया। फतहनगर में चार सीपीओ लगाए जाऐंगे जो कि नया बाजार, पुराना बाजार, बस स्टेण्ड बाजार एवं उदयपुर रोड़ बाजार में गश्त का काम करेंगे।
बैठक में सामने आया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मेवदा कॉलोनी एवं रेलमगरा तहसील क्षेत्र के जाति विशेष के लोग चोरियों के मामले में सक्रिय हैं। इससे आए दिन चोरियां होती रहती है। इन पर रोकथाम के उपायों के तहत दस सीपीओ लगाए जाऐंगे जो कि पुलिस के साथ गश्त करने में मदद करेंगे। क्षेत्र के मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा आदि पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक के शुरू में थाना प्रभारी रघुवीरसिंह ने एजेंडा रखा। इस अवसर पर प्रेमसिंह,संजय गोयल,द्वारिकाधीश मंदिर पुजारी कमल नयन पालीवाल आदि भी मौजूद थे।