बारिश में परेशानी
फतहनगर. सांवलपुरा के लोग दो वर्षों से क्षतिग्रस्त रास्ते के कारण परेशान हैं। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जानते भी हैं लेकिन प्रशासन है कि चैन की नींद सोया है। यह छोटा सा गांव मावली तहसील की चंगेड़ी पंचायत में स्थित है।
तालाब किनारे स्थित यह गांव फतहनगर से तीन किलोमीटर दूर है। पिछले वर्ष बारिश के दिनों में तेज बहाव के चलते पुलिया के नीचे पानी अधिक हो जाने से पुलिया के पास से सडक़ बह गई। इसके बाद से ही लोग टूटी सडक़ का उपयोग आवागमन में कर रहे हैं। गांव के लोगों ने सडक़ की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी कहा लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं हुआ। इस बारिश में भी पुलिया के समीप टूटी सडक़ से होकर भरपूर पानी गुजरा। हालात ये रहे कि लोगों का गांव से सम्पर्क तक कट गया। इधर के वाहन इधर और उधर के वाहन उधर ही रह गए। कई दिनों तक हालात ऐसे ही रहे। इस समय भी इस पुलिया के यहां कीचड़ पसरा है जिससे वाहनधारी काफी परेशान हैं। इसके अलावा जलदाय विभाग के बुस्टर के यहां से गांव तक का मार्ग कच्चा होने से भी लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग को दुरस्त करने एवं क्षतिग्रस्त सडक़ का काम जल्द शुरू करने की मांग की है।
प्रस्ताव भेज रखा है
निर्बन्ध योजना के तहत ग्राम सभा में क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरस्त करने का प्रस्ताव ले रखा है। इसकी स्वीकृति होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।
मंशापुरी गोस्वामी, सचिव ग्राम पंचायत चंगेड़ी