फतहनगर. क्षेत्र में पानी होने के बाद जहरीले जीवों का प्रकोप बढ़ चला है। क्षेत्र के ईंटाली गांव के पास तो करीब तीन दर्जन सांप ऐसे हैं जो कि झुण्ड बनाकर शिकार करते हैं। यह नजारा रोजाना देखा जा सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ईण्टाली गांव में तालाब के पास ईण्टाली से बड़गांव के पुराने रास्ते पर रात्रि 7 बजे के बाद एक एक कर सांप आने लग जाते हैं तथा देखते ही देखते 30-40 सांप इकट्ठे हो जाते हैं। इन सांपों का मकसद पानी के साथ आने वाली मछलियों का शिकार करना है। हालांकि इन सांपों ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लोगों का कहना है कि दिन में इस स्थान पर एक भी सांप नजर नहीं आता। रात्रि 8 से 10 बजे के बीच सांप जुटना शुरू होते हैं तथा झुण्ड के रूप में जमा हो जाते हैं। इस दृश्य को देखने के लिए लोग भी जुटने लगे हैं। हर एक ग्रामीण के लिए यह कौतूहल का विषय हो गया है।