बजरंग सेना ने किया तस्वीरों का वितरण
Udaipur. पर्यावरण संरक्षण और झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए हर बार की तरह नवरात्रा में भी इस बार भी बजरंग सेना की ओर से माता की प्रतिमा स्थापना की बजाय तस्वीरें बांटी गई ताकि वे स्थापित कर सकें।
बजरंग सेना के कमलेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि नवरात्रा में माता की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अनुष्ठान किए जाते हैं लेकिन बढ़ते प्रदूषण व पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर इस बार 75 तस्वीारें वितरित की जाएंगी। निगम परिसर में गुरुवार सुबह माता की तस्वीरें वितरित की गईं। शेष टाउनहॉल स्थित पालिका बाजार से वितरित की जाएगी। गरबा मंडल या आयोजन समिति निशुल्क तस्वीर ले सकते हैं। इस दौरान मेलड़ी माता मंदिर के महंत वीरमदेव, महेन्द्र सिंह चौहान, भीमसिंह, धीरेन्द्रसिंह सचान, आलोक के निश्चय कुमावत, घनश्याम भींडर आदि मौजूद थे।