शूलधारिणी सेना ने निकाली शोभायात्रा
Udaipur. शारदीय नवरात्रा की स्था पना से एक दिन पूर्व पर शूलधारिणी सेना के तत्वावधान में मां भगवती के नौ स्वरूपों की शोभायात्रा शहर में शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में मां भगवती अपने नौ स्वरूपों व सम्पूर्ण लवाजमे के साथ नगर भ्रमण पर निकली।
संभागीय मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि सुबह मां भवानी के नौ स्वरूपों को श्रृंगारित कर टाउनहॉल से निकली शोभायात्रा बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल चौराहा, झीणीरेत चौक, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमण्डी भूपालवाड़ी, घण्टाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार एवं देहलीगेट होती हुई वापस टाउनहॉल पहुंची। शोभायात्रा में बैण्डबाजों के साथ हाथी, घोड़े, भगवान की झांकियां, देशभक्ति स्लोगन लिखित पोस्टर के अलावा सभी कार्यकर्ता सेना का पताका लिये पूरे मार्ग में माताजी के भक्ति गीतों पर नाचगान करते चल रहे थे। शोभायात्रा के टाउनहॉल पहुंचने पर मां भगवती का महाप्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में मावली, वल्लभनगर, भटेवर, काया, बलीचा, महाराज की खेडी़, भूपालसागर व फतहनगर से सैकडों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
गौरतलब है कि मां भगवती के नौ स्वरूपों की बंगाली कारीगरों ने प्राकृतिक मिट्टी व खाने के रंगों से इको फ्रेण्डली प्रतिमाओं का निर्माण किया। यह प्रतिमा भले ही महंगी पड़ती हो मगर पर्यावरण एवं जलीय जंतुओं के लिए हानिकारक नहीं होती जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाएं पर्यावरण के लिए हानिकारक होती है। इसी को ध्यान मे रखते हुए उदयपुर की झीलों को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से शूलधारिणी सेना मां भगवती की इको फ्रेंडली प्रतिमा स्थापित करती है।