फतहनगर. अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में सरदार पटेल स्टेडियम में शुक्रवार रात्रि भजन संध्या खूब जमी। गणपति एवं श्याम बाबा की वंदना के साथ भजन गायक गोपाल वर्मा ने भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुतियां दी।
रात भर खाटू श्याम एवं बालाजी के भजनों की सरिता बहती रही तथा लोग भजनों की स्वर लहरियों के साथ झूमते रहे। श्याम बाबा का दरबार सजा तथा लोग बारी-बारी से आते रहे और आहुतियां देकर दर्शन करते रहे। इसी के साथ-साथ भजनों की प्रस्तुतियां चलती रही। तडक़े चार बजे भजन संध्या का सामपन महा आरती के साथ हुआ। इससे पहले शुरूआत में कलाकारों एवं अतिथियों का अग्रवाल समाज, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल आदि के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक सोहनलाल गोयल थे जबकि संचालन राधेश्याम मंगल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्षता समाज संरक्षक सत्यनारायण गर्ग ने की। कैलाश बंसल, मोतीलाल सिंहल, रतनलाल गर्ग, राधेश्याम गर्ग, श्यामलाल मोर, प्रहलाद गर्ग, नारायणलाल मोर एवं बाबूलाल मंगल आदि बतौर अतिथि मौजूद थे।
आज समापन : पिछले पांच दिनों से चल रहा जयन्ती महोत्सव शनिवार को सम्पन्न हो जाएगा। समाज मंत्री घनश्याम सिंहल के अनुसार सुबह ५.३०बजे सुप्रभात मंगल यात्रा निकलेगी तथा इसके बाद विभिन्न स्पद्र्धाएं होगी। ९बजे वाहन रेली तथा २.३०बजे महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के समापन पर वयोवृद्ध सम्मान,प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण होगा। समाज भवन में स्नेह भोज भी रखा गया है। इधर मारवाड़ी अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चल रहा आयोजन भी शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हो जाएगा।