Udaipur. बस व ट्रक निर्माता कम्पनी जर्मनी की मेसर्स मर्सीडिज बेन्ज ने भारतीय सड़कों के अनुकूल बहुपयोगी भारत बेन्ज के नाम से भारत में ही निर्मित ट्रक रविवार सुबह पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश लांच करेंगे। कम्पनी के अधिकृत डीलर कमल ट्रकिंग, कमल कॉमर्शियल प्रा. लि. द्वारा दरोली के करणपुर स्थित पटवार क्षेत्र में होने वाले समारोह की विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॅा. गिरिजा व्यास होंगी।
कमल ट्रकिंग, कमल कॉमर्शियल प्रा. लि. के निदेशक अंशुल कासलीवाल ने बताया कि भारत बेन्ज ट्रक उत्पादन के लिए मर्सीडिज बेन्ज कम्पनी ने चैन्नई के निकट 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से एक आधुनिक प्लान्ट लगाया गया है। कम्पनी के बस व ट्रक के उत्पादन में 90 प्रतिशत भारतीय कन्टेन्ट का इस्तेमाल किया गया है। उन्होनें बताया कि माइनिंग, रोड कन्स्ट्रक्श न, ट्रेक्टर्स ट्रेलर्स व ट्रांसपोर्टेशन में काम आने वाले ये ट्रिपर्स 9 से 49 टन की क्षमता की रेंज के होंगे। कासलीवाल ने बताया कि अतिआधुनिक फीचर्स के साथ निर्मित ये ट्रिपर्स ट्रक ऊंची पहाडिय़ों व सकड़े रास्तों पर आसानी से तेजी से टर्न लेने की क्षमता रखते है। ट्रक की अधिकतर मेन्टीनेन्स सुरक्षित है, जो आपके लिए अधिक रेवेन्यू प्राप्त करने का आधार है। ट्रक का आधुनिक क्षमता वाला इंजिन अधिक माइलेज देता है जो ग्राहक की सेविंग बढ़ाने में सहयोगी है। अधिक माईलेज प्रति ट्रिप गाड़ी की लागत को कम करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रक का डिजाईन इस प्रकार से बनाया गया है कि ड्राइवर का सफर आरामदायक व सुरक्षित रह सकें। ट्रक का केबिन इस प्रकार से डिजाइन किया गया कि वह लम्बे समय तक सचेत एंव तरोताजा रह सके।