नवरात्रि पर सकल राजपूत महासभा का सम्मेलन
Udaipur. सकल राजपूत महासभा मेवाड़ के सरंक्षक तनवीरसिंह कृष्णावत ने युवाओं का आह्वान किया कि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों का अन्त कर शिक्षा क्षेत्र में आगे आएं। बालक-बालिकाओं को न केवल शिक्षित करें बल्कि उन्हें पूर्वजों का इतिहास, परम्पराओं , स्वधर्म व संस्कृति का ज्ञान भी दें।
वे रविवार को थाणा गांव स्थित माताजी मंदिर परिसर में आयोजित सकल राजपूत महासभा के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का विशेष महत्व है। अतः युवाओं को ऐसी शिक्षा दे जो हमारी सभ्यता एवं संस्कृति से जोडने का कार्य भी करे। सम्मेलन की अध्यक्षता सकल राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष सम्भयसिंह गुलर ने की। संचालन भानु प्रतापसिंह कृष्णावत ने किया। सदस्यता अभियान तथा दिसम्बर में सकल राजपूत महासभा का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह राठौड़, अमरसिंह, कमलेन्द्रसिंह पंवार, घनश्यामसिंह चुण्डावत, विजयसिंह सिसोदिया, भंवरसिंह चौहान, प्रताप सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। धन्यवाद घनश्याम सिंह भीण्डर ने दिया।