गूंज रही है फिल्मी भजनों-गीतों पर डांडिया की खनक
Udaipur. भले ही हम कितनी भी प्रगति कर लें लेकिन गरबा में गुजराती गीतों और खासकर पंखीड़ा तू उड़ी न जाजे.. जैसे गीतों का क्रेज आज भी बरकरार है। भले ही रीमिक्स का जमाना है लेकिन पंखीड़ा का रीमिक्स भी एकबारगी नहीं भाता और वही पुराना गीत सुनने पर पैर अपने आप थिरकने लगते हैं।
कुछ ऐसा ही दिख रहा है शहर के विभिन्न गरबा पांडालों में हो रहे डांडिया महोत्सव में। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा पहली बार रोटरी बजाज भवन में आयोजित किये जा रहे 9 दिवसीय गरबा महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन से गरबा महोत्सव मे रंगत जमने लगी है। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि डी. पी. धाकड़ के संयोजन में हो रहे गरबा महोत्सव में प्रतिदिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। डीजे साउण्ड पर चल रहे गरबा के गीतों पर रोटरी सदस्य परम्परागत वेशभूषा पहन कर नाच रहे है। महोत्सव में बेस्ट डांस मेल एवं फीमेल, बेस्ट ड्रेस मेल एण्ड फीमेल, बेस्ट कपल सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही हैं।
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से समस्त उदयपुर माहेश्वरी समाज के लिए श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित गरबा रास में तीसरे दिन खासी संख्याश में समाज के युवा जुटे।
फिल्मी भजनों व गीतों पर खेले जा रहे डांडिया में समाज के बालक-बालिकाएं, युवक-युवतियां आदि रंग-बिरंगे एंव परम्परागत वेशभूषा के परिधान पहनकर उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि माहेश्वरी भवन में माता का भव्य दरबार सजाया गया है जहां समाज के बन्धु उत्साह के साथ भाग ले रहे है। कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस, सीनियर सिटीजन, बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल देवपुरा तथा उत्तमचंद सोमानी ने मां की आरती की तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। सचिव लक्ष्मीकांत मूदंड़ा ने बताया कि संगठन की ओर से लगातार चौथे वर्ष आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी फिल्मी भजनों एंव गीतों पर जमकर डांडिया खेल रहे हैं।