Udaipur. उदियापोल पर पानी भरने की समस्या के निराकरण के लिए नाला बनाने के लिए रेलवे ने जमीन उपलब्ध कराने की हामी भरी है। डीआरएम मनोज सेठ ने यह सहमति नगर निगम महापौर रजनी डांगी को दी।
डांगी ने रेलवे स्टेशन के गायरियावास की तरफ दूसरे प्रवेश का भी मामला उठाया जिस पर डीआरएम सेठ ने फुट ओवरब्रिज की स्वीकृति दे दी। साथ ही कहा कि रेलवे के पास बजट नहीं है। अगर निगम बजट उपलब्ध कराएगा तो रेलवे फुट ओवरब्रिज बना देगा। इस पर डांगी ने निगम में चर्चा करने की बात कही। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्या जिनेन्द्रर शास्त्री , रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे।