शहर व ग्रामीण विधानसभा में रवाना किए रथ
Udaipur. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घर-घर चलो, गांव-गांव चलो अभियान के तहत भाजपा पूववर्ती सरकार की उपलब्धियों, विचारधारा और कार्यक्रम को जनता तक ले जाने के लिए उदयपुर शहर एवं ग्रामीण विधानसभा में रथयात्रा का शुभारम्भ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को पूजा-अर्चना कर बोहरा गणेश मंदिर व बलीचा स्थित बड़बडे़श्वर महादेव मंदिर से किया।
पूजा अर्चना के पश्चात कार्यकर्ताओं ने ‘वसुंधरा कटारिया कमल निशान-मांग रहा हिन्दुस्तान, तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो, भाजपा जिन्दाबाद के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। रथारूढ़ हो कटारिया ने कहा कि सारा देश जल रहा है। कांग्रेस की दस वर्षों की केन्द्र सरकार ने आम जनता का जीना बेहाल कर रखा है। देश को नरेन्द्र मोदी से आस है कि एक गरीब परिवार का व्यक्ति जो अभावों में जिया, जिसने गरीबी को निकटता से देखा है जो गरीब के दुख दर्द को समझता है, भारतीय जनता पार्टी ने उसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर 65 वर्षों में देश को तबाह करने वाली कांग्रेस पार्टी वंशवाद में फंसी है। प्रदेश में गहलोत के शासन में जनता के लिए कुछ नहीं किया गया और चुनावों के नजदीक आने पर मुफ्त की रेवड़ियां बांट जनता को दिग्भ्रमित कर रही हैं, परन्तु प्रदेश की जनता के सम्मुख इनके मुफ्त की योजनाओं की हवा निकल चुकी है। इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, महापौर रजनी डांगी, शहर विधानसभा रथयात्रा प्रभारी राजेन्द्र बोर्दिया, सहप्रभारी बृजलाल सोनी, राणा प्रताप मण्डल प्रभारी मांगीलाल जोशी, अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि बलीचा स्थित बड़बडेश्वर महादेव प्रांगण में रथ की पूजा कर ग्रामीण विधानसभा हेतु कटारिया ने रथयात्रा को झण्डी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर ग्रामीण विधानसभा रथयात्रा प्रभारी तखतसिंह शक्तावत, महापौर रजनी डांगी, सुन्दरलाल भाणावत, गणेश व्यास, रमेश मीणा, हरीश मीणा, अमृत मेनारिया, सरदार पटेल मण्डल अध्यक्ष भंवर पालीवाल, महामंत्री महेश त्रिवेदी, दीपक बोल्या, इन्द्रलाल मेनारिया, मोहन गुर्जर, चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, डॉ. किरण जैन, हमीद खान पठान, चंदा राव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। शहर विधानसभा में यह रथ 9, 10 व 11 अक्टूबर को राणा प्रताप मण्डल में वार्ड-वार्ड व ग्रामीण विधानसभा में 9,10 अक्टूबर को सरदार पटेल मण्डल में रहेगा।
गांव-गांव पहुंचा सुराज रथ
फतहनगर. चुनावी घोषणा के साथ ही मावली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भाजपा की रीति नीति और सरकार की विफलताओं को उजार करते हुए सुराज के रूप में भाजपा का राज लाने को लेकर निकला सुराज संकल्प रथ बुधवार को मावली क्षेत्र की ऊपर की पंचायतों में घूमा। रथ सुबह मरतड़ी पहुंचा तथा यहां से थामला, सुरजी का गुड़ा, जावड़, भानसोल, वाड़ा बावजी, गड़वाड़ा होते हुए शाम को वारणी पहुंचा। सभी जगह भाजपा के वरिष्ठ नेता शांतिलाल चपलोत, धर्मनारायण जोशी, भरतभानुसिंह देवड़ा, विजयप्रकाश विप्लवी, भंवरसिंह चुण्डावत, मनोज पुजारी, बंशीलाल पालीवाल, शंभूसिंह, भैरूलाल सामोता समेत कई प्रमुख भाजपा नेता साथ थे।