अरावली में लिविंग परपसफुली विषय पर सेमिनार
Udaipur. आईआईटी कानपुर के इकोनोमिक्सश के प्रोफेसर डॉ. कौशल कुमार सक्सेना ने कहा कि आज का इन्सान सफलता प्राप्त कर चुका है किन्तु उसमें आन्तरिक सन्तुष्टि का अभाव हैं। इस सफलता व सन्तुष्टि में विरोधाभास होने की वजह से वह हर समय परेशान रहता है। वे अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में ‘लिविंग परपसफुली’ विषयक सेमिनार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।
डॉ. कौशल के अनुसार इन्सान जीवन यापन तो कर रहा हैं लेकिन जीना अब तक नहीं सीखा है, आज इन्सान का जुनून तो बढ़ता जा रहा हैं लेकिन मूल्य गिरता जा रहा है। डॉ. कोशल ने बताया कि उद्धेश्यवान जीवन वही हैं जिसमें हम अपनी अन्दर व बाहरी कार्यक्षमता, जरूरत व व्यक्तित्व को बैलेंस कर सके। उन्होंसने विद्यार्थियों को जीवन जीने के लिए उपयोगी सभी मूल्यों को विस्तार से समझाया। प्राचार्य अशोक जैन ने धन्यवाद दिया।