ब्राह्मण समाज ने दिया कलक्टर को ज्ञापन
Udaipur. गत 24 सितम्बर को मल्लातलाई चौराहे पर ओवरलोडिंग ट्रैक्टर के टायर फटने के कारण उछले पत्थर से मौत का शिकार हुई खुशबू पुजारी की मृत्यु के बाद अन्य लोगों को बचाने के लिए बुधवार सुबह औदिच्य ब्राह्मण समाज के बैनर तले अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
शहर जिला कांगेस के ब्लॉक सचिव भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में खुशबू के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से समुचित सहायता राशि दिलवाने, दुर्घटना स्थल मल्ला तलाई चौराहे पर चारों दिशाओं में स्पीड ब्रेकर सहित ट्रैफिक पुलिसकर्मी की व्यवस्था करने, ओवरलोडिंग की समस्याओं से सख्ती से पेश आकर सख्त कार्रवाई करने व घटना के दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान ज्ञापन देने के लिए औदिच्य ब्राह्मण समाज, झालावाड औदिच्य समाज विकास समिति, विप्र फाउण्डेशन, राजस्थान ब्राह्मण जन परिषद, परशुराम युवा विचार मंच, ‘ए’ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शहर जिला कांग्रेस, केन्द्रीय छात्र संगठन, इन्टक यंग वर्कर्स काउन्सिल, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, शिवदल मेवाड़, मेवाड़ शिव सेना, चेतक सर्कल व्यापार मण्डल, हरिदास व्यापार मण्डल, नाकोड़ा सनसाइन शिक्षण संस्थान, उदयपुर हलवाई एसोसिएशन, बजरंग सेना (मेवाड़), भारतीय जनता मजदूर महासंघ आदि के पदाधिकारी रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे। रैली में बंशीलाल पुजारी, भूपेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, शहर जिला कांग्रेस महामंत्री कमल नयन खण्डेलवाल, पार्षद कैलाश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, दिलीप जोशी, अमित पालीवाल, राजकुमार पुरोहित, बसंत सेवक, अनिल देखावत, भूपेन्द्र देखावत, मोतीलाल शर्मा सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।