नवरात्रा में नौ साल तक व्रत करने की परंपरा
Udaipur. नवरात्रा में व्रतोपवास करने वाली कन्याओं व अविवाहित युवतियों ने मन्नत पूरी करने व उज्वल भविष्य की कामना से शुक्रवार को गणगौर घाट पर पथवारी पूजन किया। परंपरानुसार कन्याएं नौ साल तक अच्छे भविष्य की कामना से नवरात्रि में व्रत रखती हैं।
नवरात्रा में अच्छे वार के दिन जलस्रोतों में डुबकी लगाकर पथवारी पूजती हैं। पूजन के लिए आटे का दीपक बनाकर, दीपक, अगरबत्तीड, कुमकुम, लच्छा, नौ फल आदि लेकर कन्याएं गणगौर घाट पहुंची जहां विधि विधान से पूजा कर दही का भोग लगाकर आरती की। नौ वर्ष के व्रत पूर्ण होने पर उद्यापन किया जाता है। इस दिन खीर-पूड़ी बनाकर माता को भोग लगाया जाता है और नौ कन्याओं को खाना खिलाकर उपहार भी दिए जाते हैं।