राष्ट्रसंत गणेशमुनि रचित सचित्र कृति
udaipur. राष्ट्रसंत गणेशमुनि शास्त्री द्वारा राष्ट्रीय ज्वलन्त समस्या कन्या भू्रण हत्या पर नव रचित सचित्र कृति ‘आंगन की तुलसी’ का विमोचन 14 अक्टूबर सोमवार को हिरण मगरी से.11 स्थित अमर जैन साहित्य संस्थान में आयोजित एक भव्य समारोह में किया जाएगा। इससे पूर्व गुरूदेव का महामांगलिक पाठ प्रात: 8 बजे प्रारम्भ होगा जिसमेें उदयपुर,संभाग,दिल्ली,सूरत आदि शहरों से श्रावक भाग लेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ ने बताया कि संस्थान में नवरात्र, आराधना, साधना के रूप में प्रतिवर्ष महामांगलिक पाठ का आयोजन किया जाता है जिसमें गुरूदेव सभी श्रावकों को मांगलिक सुनाते है। इस अवसर पर राष्ट्रसंत गणेशमुनि की 68 वीं दीक्षा जयन्ती व उप प्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि की 50 दीक्षा जयन्ती पर अनेक अतिथि व कवि अपने विचार रखेंगे। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में गुरूदेव का नव रचित कृति का जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति एस. एस. सारंगदेवोत विमोचन करेंगे। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी किरणमल सावनसुखा होंगे।