फतहसागर ओवरफ्लो
Udaipur. फतहसागर यूं तो दो दिन पूर्व ही उछल उछलकर छलक गया लेकिन सोमवार को उसके ओवरफ्लो को रोकने के लिए पाटिये लगाए गए। पाटिए लगाने से जहां एक माह का अतिरिक्तफ पानी रोका जा सकेगा वहीं मुंबईया बाजार स्थित सड़कों पर पानी बाहर आएगा।
उल्लेखनीय है कि फतहसागर को भरने के लिए पहले पीछोला का सहारा लिया गया वहीं फिर छोटा मदार छलका जिससे मदार नहर से उसका पानी फतहसागर पहुंचा। रविवार दिन भर बड़ा मदार के छलकने से पानी दिन भर चला और सोमवार सुबह फतहसागर का जल स्त र 13 फीट पार कर गया जिससे तेज ओवरफ्लो का नजारा देखने काफी संख्याल में शहरवासी उमड़ पडे़।