Udaipur. स्थापना के बाद से नित नये कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे आईआईएम उदयपुर की ओर से मानव संसाधन (HR) कान्क्लेव स्पंदन-2013 का 20 अक्टूबर को आयोजन किया जाएगा। एचआर क्षेत्र के आधुनिक व्यापार की नई तकनीकों को समझने में प्रेक्टिशनर्स के लिए यह कान्क्लेव एक प्लेटफॉर्म का काम करेगा।
इसका मूल उद्देश्य उद्योगों और शिक्षाविदों के बीच बढ़ती खाई को पाटना है। होटल शेरटन में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में नए एचआर प्रेक्टिशनर्स के लिए बदल रही एचआर की रीति-नीतियों पर विचार किया जाएगा। इसमें मेहमानों एवं क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा तीन उपविषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें एचआर की दृष्टि से बदलते व्यावसायिक दृष्टिकोण, बढ़ते वैश्वीकरण में प्रबंधन परिवर्तन का रोल एवं कॉर्पोरेट नेताओं की अगली पीढ़ी का विकास शामिल हैं। आईआईएमयू के छात्रों को इस कान्क्लेव से बडे़ अनुभवी लोगों से एचआर क्षेत्र की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। कान्क्लेव में विशेषज्ञों और छात्रों के बीच सीधा संवाद भी होगा ताकि वे अपनी जिज्ञासा शांत कर सकें।