Udaipur. यूनिसेफ के सहयोग से लोक संवाद संस्थान जयपुर तथा मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के तत्वावधान में बच्चों के विरुद्ध होने वाली शारीरिक, मानसिक व लैंगिंक हिंसा को रोकने के लिए शुक्रवार को यहां नेहरु हॉस्टल के तिलक सभागार में मीडिया क्षमता संवर्द्धन के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला होगी।
सुखाडि़या विश्ववविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला को वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोडा़, राजस्थान विश्वविद्यालय में जनसंचार केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत तथा मीडिया विश्लेषक कल्याणसिंह कोठारी सम्बोधित करेंगे। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगठन यूनीसेफ, सेव दी चिल्ड्रन, प्लान इंडिया, वर्ल्ड विजन, रुम टू रीड, चाइल्ड लाइन तथा स्थानीय स्तर की स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न विभागों, जिला प्रशासन तथा स्कूूलों के साथ मिलकर बाल हिंसा को समाप्त करने का अभियान जयपुर में 24 सितम्बर को शुरु हुआ था जो पूरे राज्य में इस वर्ष दिसम्बर तक चलेगा।