अजमीढ़ जयन्ती पर कार्यक्रम
फतहनगर. मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में अजमीढ़ जयन्ती महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रमों का दूसरा दिन महिलाओं के नाम रहा। समाज की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं ने एक मिनट, एकल नृत्य,युगल नृत्य एवं डांडिया रास में भाग लेकर कार्यक्रमों को ऊंचाईयां प्रदान की।
नृत्य प्रतियोगिताओं में खासा उत्साह झलका तथा सभी ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। प्रतिस्पर्धा होने से सभी ने एक से एक नायाब रंगारंग प्रस्तुतियां दी। दर्शकों ने भी कार्यक्रमों को खूब सराहा। बुधवार के सभी कार्यक्रम नवयुवक मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल, पंकज कुमार, हेमन्त कुमार एवं महिला मण्डल अध्यक्ष कुंतीदेवी सोनी के सान्निध्य में हुए। समाज अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी के अनुसार प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्रानुसार रहे : चूड़ी पहनना महिला वर्ग में मीनाक्षी देवी-प्रथम एवं रीना द्वितीय रही जबकि बालिका वर्ग की त्यौहारों के नाम स्पर्धा में रश्मि कुमारी व वंदना कुमारी क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रही। बालिका वर्ग की एक मिनट आलपिन में पूनम एवं सोनू पहले व दूसरे स्थान पर रही। महिलाओं के एकल नृत्य में सुमनदेवी व कृष्णा देवी प्रथम व द्वितीय रही जबकि युगल नृत्य प्रतियोगिता में रीनादेवी व ज्योति देवी की जोड़ी प्रथम तथा प्रियंका देवी व कविता देवी की जोड़ी द्वितीय रही। गुरूवार को दिन में विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी जबकि शाम को सांस्कृतिक संध्या होगी जिसमें फैंसी ड्रेस,एकल एवं युगल नृत्य प्रतियोगिताएं होगी।