केसरियाजी क्षेत्र में माइंस की लीज ट्रांसफर की एवज में ली
Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को केसरियाजी क्षेत्र में माइंस लीज ट्रांसफर करने के नाम पर सहायक खनि अभियंता के कहने पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि केसरियाजी क्षेत्र में धर्मचंद माली की एक माइंस है। उसने माइंस की लीज ट्रांसफर करने के लिए तीन-चार माह पूर्व वहां के सहायक खनि अभियंता धूलेश्व र मीणा के कार्यालय में आवेदन कर रखा था लेकिन मीणा टालमटोल कर रहा था। फिर अभियंता ने माली को उसके क्लर्क मोतीलाल से मिलने को कहा। मोतीलाल से माली की बात हुई तो ट्रांसफर की एवज में उसने एक लाख 15 हजार रुपए मांगे। इस पर एक लाख रुपए आज देना तय हुआ। इधर माली ने ब्यूरो में शिकायत की। शिकायत के सत्यापन के बाद ओझा ने टीम गठित कर जाल बिछाया। मोतीलाल ने स्वीकार किया कि उसने यह राशि सहायक खनि अभियंता मीणा के कहने पर ली थी। बताया गया कि माली से मोतीलाल इसी काम के एवज में 50 हजार रुपए पहले भी ले चुका था। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक हनुमंतसिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र भी शामिल रहे।