आचार संहिता के चलते स्थान परिवर्तन
फतहनगर. सांवलिया फ्रूट सेंटर के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को होने वाली भजन संध्या की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण भजन संध्या के स्थान में परिवर्तन किया गया है।
पहले यह राजकीय उच्च मावि के मैदान में होने वाली थी। आयोजक रतन बुनकर के अनुसार परिवर्तित स्थान पालिका कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर के सामने होगा। बाबा रामदेव व सॉंवलिया सेठ को समर्पित इस विशाल भजन संध्या में बालोतरा के प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली, अहमदाबाद की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव एवं नागौर के कालुराम बिखरनिया भजनों की सरिता बहाएंगे। तैयारियों के तहत बुधवार को तय किए गए नवीन स्थान पर भूमि पूजन भी करवाया गया। भूमि पूजन पं. पप्पू महाराज के सान्निध्य में किया गया जहां आवरीमाता मंदिर विकास कमेटी अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, शैलेष पालीवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, माधुलाल जाट, सुनिल आचार्य, रतनलाल बुनकर, नरेन्द्र, बंशीलाल तेली, लोकेश पालीवाल, नितेश पुरी गोस्वामी समेत कई लोग मौजूद थे।