स्थानीय कलाकारों को आज अंतिम प्रशिक्षण
Udaipur. नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली-दशहरा मेला 2013 का आगाज शुक्रवार से होगा। मेले के सफल आयोजन के लिए हर समिति पूरे जोश से तैयारियों में लगी हुई है। सोमवार को स्थानीय कलाकारों के चयन का दूसरा राउंड हुआ।
कलाकारों के चयन के निर्णायक न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल के संगीत शिक्षक वीणा लोहार, खेरवाडा़ बीएड कॉलेज के प्रिसिंपल रमेश नागदा, हिरणमगरी सेक्टर नं. 11 के संगीत शिक्षक मनमोहन भटनागर, रमेश नागदा, वी बोरियर ने स्थानीय प्रतिभा नाईट के लिए कुल 50 बच्चों का चयन कर लिया गया है। चयनित 50 कलाकारों को मंगलवार दोपहर 3 बजे अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे अपनी सुंदर प्रस्तुति शहर के जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ऑडिशन में मेला संयोजक हेमलता शर्मा, कृष्णकांत कुमावत, विजय आहुजा, राखी माली, राकेश खोखावत, खलील मोहम्मद, भंवरसिंह देवडा़, कविता मोदी, मनोहरसिंह पंवार, मुस्लिम अली बंदूकवाला, राजकुमारी मेनारिया, दुर्गेश शर्मा, आदि मौजूद थे।
प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि महापौर रजनी डांगी ने शुक्रवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया और मंच निर्माण व अन्य कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मेले की सुरक्षा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। सुरक्षा समिति के अध्यक्ष खलील मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि मेले के शुरूआती दिनों में 75 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे और बाद में 100 होमगार्ड सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे।