Udaipur. उदयपुर में अशोक लेलैंड एवं निसान के संयुक्त उपक्रम में बनी एमपीवी (मल्टी परपज व्हींकल) स्टाइल उदयपुर में मंगलवार को लांच की गई। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक परिवहन, होटल शटल, टैक्सी सेवा, एम्बुलेंस, कूरियर, इंटरसिटी एवं इंट्रासिटी ट्रेवल के तौर पर यह आदर्श वाहन साबित होगा।
ऐसी उम्मीदें जताते हुए इसकी लांचिंग मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित चन्द्रा ऑटोव्हील्स शोरूम पर हेड (सर्विस) रजत गुप्ता, रीजनल मैनेजर विक्रम महाजन, स्टेट हेड संकल्प जैन ने की। चन्द्रा ऑटो व्हील्स के अंशुमन तंवर ने बताया कि ईंधन की खपत के मामले में इस श्रेणी में यह सबसे कुशल वाहन है। संयमित बजट में अधिक स्पेस, कम कीमत, माइलेज है। राज्य में 5 डीलर्स के पास 18 आउटलेट पर सेल्स व सर्विस की सुविधा मिलेगी। तंवर ने बताया कि स्टाइल के 11 वाहनों की अब तक बुकिंग हो चुकी है।
चंद्रा ऑटो व्हील्स से यह सुविधा उदयपुर, चित्तौाड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, सिरोही एवं प्रतापगढ़ में दी जा रही है। हल्के व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में बेहद लोकप्रिय हुए ‘दोस्त’ की सफलता के बाद स्टाइल को पेश किया गया है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी सात से आठ पैसेंजर तक है।