गुरु नानक गर्ल्सा कॉलेज में नई बस का लोकार्पण
Udaipur. गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र की सुदूर से आने वाली छात्राओं की सुविधा हेतु नई बस का लोकार्पण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह लिखारी एवं पूर्व सचिव के. एस. गिल ने किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष मोहिन्दर पाल सिंह लिखारी, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह ढिल्लों, सचिव अमरपाल सिंह पाहवा उपस्थित थे। बस सुविधा के कारण उदयपुर एवं उदयपुर के आस-पास आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र से गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने के लिए आने वाले छात्राओं को काफी सुविधा होगी। बस की शुरूआत महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्राओं की आवागमन की सुविधा की मांग को देखते हुए संस्थान ने उपलब्ध कराई हैं। अब संस्थान के पास कुल 20 बसें संचालित हैं जो विभिन्न मार्गों से छात्राओं से न्यूनतम फीस लेकर महाविद्यालय आने व जाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा हैं।