फतहनगर. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनावी हलचल शुरू हो गई है। जहां टिकिट के लिए राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है वहीं चुनाव आयोग भी इसकी तैयारियों में जुट गया है।
आयोग ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों की क्लाीस भी ली तथा मतदाता सूचियों को अपडेट करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। इन दिनों बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधित करने के काम में लगे हैं। चुनाव आयोग इस मर्तबा नवीन प्रयोग भी करने जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं के घर तक जाकर बूथ लेवल अधिकारी पर्ची भी बांटेगा। इस पर्ची पर मतदाता का विवरण तो होगा, साथ ही उसका फोटो भी छपा होगा। अब तक यह काम राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता किया करते थे। निर्वाचन विभाग ने क्षेत्र में मतदान बूथों का भौतिक सत्यापन करना भी शुरू कर दिया है। प्रत्येक बूथ के बाहर बूथ की स्थिति भी अंकित कर दी गई है। इस बार चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों से उन मतदाताओं की सूची भी मांगी है जो अस्थायी रूप से बाहर रह रहे हैं। चुनाव आयोग की मंशा अधिक से अधिक मतदान करवाने की है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि कहीं पर मतदान का प्रतिशत कम रहता है तो इसके कारण के रूप में ये सूचियां काम आ सकती है। हालांकि मतदाताओं को जाग्रत करने को लेकर इन दिनों गांवों-कस्बों में जागरूकता रेलियां आयोजित करने तथा पर्चे बांट कर अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है। निर्वाचन विभाग ने होर्डिंग को लेकर भी सख्ती बरती है। नगर में लगे सभी होर्डिंग हटा दिए गए हैं।