राजमन्दिर बजाज में केटीएम ड्यूक और कावासाकी निन्जा की लांचिंग 25 को
Udaipur. मेट्रो में युवाओं की धड़कन बन चुकी केटीएम ड्यूक और कावासाकी निन्जा अब लेकसिटी में भी उपलब्ध है। इन रेसिंग बाइक्स की कीमत डेढ़ लाख से आठ लाख तक की है। ये राजमंदिर बजाज ने उदयपुर में युवाओं के लिए उपलब्ध कराई है। इनकी लांचिंग गुरुवार को की जाएगी। दीपावली तक 10 बाइक्स डिलीवर करने का लक्ष्य है।
राज मन्दिर बजाज के निदेशक अमित शाह ने बताया कि ये बाइक्स उदयपुर के युवाओं के लिए एक सौगात है। यह कम्पनी यूरोप की नम्बर वन कम्पनी है जिसमें भारत की बजाज कम्पनी का 49 प्रतिशत शेयर है।
ये 2 वर्षों में भारत में अच्छा व्यापार करके प्रीमियम ब्राण्ड बन चुका है। इन बाइक्स का युवाओं में इस कदर क्रेज है कि वह अहमदाबाद, जयपुर जैसे शहरों से खरीद कर यहां ला रहे हैं। शाह के अनुसार अब युवाओं को उनकी मनपसन्द ये बाइक्स राजमंदिर बजाज पर आसानी से उपलब्ध होगी। सबसे खास बात यह कि यह बाईक मांग के आधार पर संभाग भर में उपलब्ध करवाई जाएगी। शोरूम में सर्विस सेन्टर व स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी है। सर्विस के लिए कम्पनी के ट्रेण्ड मैकेनिक भी यहां उपलब्ध हैं। शो रूम के उद्घाटन के दिन बाईक खरीद या बुकिंग पर तीन हजार रुपए का निश्चित उपहार दिया जाएगा। इस अवसर पर अशोक शाह भी मौजूद थे।