नवीन तकनीक से लैस
फतहनगर. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की स्थानीय शाखा को सोमवार को विधि विधान से नवीन परिसर में स्थानान्तरित कर दिया गया। संजीवन सहकारी समिति के सामने नवीन परिसर का उद्घाटन मुख्य प्रबन्धक ग्रामीण डॉ.गुप्ता,मेनेजर एचआर राजेश खत्री एवं सोहनलाल गोयल ने फीता काट कर किया।
शाखा के प्रबन्धक विरेन्द्र कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शाखा का अवलोकन किया एवं जानकारी ली। शुभारम्भ अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक जैन,भूपेन्द्र गुप्ता,ज्ञानचंद पाटोदी,प्रवीण जैन समेत कई उपभौकता मौजूद थे। नए परिसर में शाखा के शुरू होने के साथ ही बैंक ने अपने उपभौकताओं के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की है। शाखा प्रबन्धक जैन ने बताया कि पुराने परिसर में लगा एटीएम शाखा के बंद होने के साथ ही बंद हो जाया करता था लेकिन नवीन परिसर में यह २४ घंटे कार्यरत रहेगा। इसके अलावा शाखा में ग्रीन चेनल कार्ड मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन के जरिए स्थानीय शाखा के उपभौकता कागजी बाउचर का उपयोग किए बिना लेन देन कर सकेंगे। गैर शाखा में राशि जमा करवाने वालों के लिए भी जीआरसी कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जाएगा। नया परिसर नवीन तकनीक के साथ काम करेगा। सभी ग्राहक इंटरनेट बैंकिग की सुविधा पा सकेंगे। बैंक ने बैंक आपके द्वार योजना के तहत लदानी एवं बासनी कला में ग्राहक सेवा केन्द्र भी स्थापित किए हैं जिससे कि ग्रामीणों को बैंक में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी।