लगने लगा, दीपावली आने वाली है…
Udaipur. पांच दिवसीय दीपोत्सव में चार दिन रह गए हैं। हालांकि रवि पुष्य नक्षत्र के चलते रविवार को बाजारों में भीड़ शुरू हो गई है। हालांकि महंगाई के चलते अभी खरीदारी का उत्साह नहीं रहा है। रवि पुष्य नक्षत्र पर भी सोने-चांदी की बिक्री आशानुरूप नहीं रही थी।
एक ओर दूध के दाम बढ़ जाने से मिठाई व्यारपार में भी महंगाई आसमान पर है। गृहिणियां घरों में ही मिठाई बनाने की तैयारियां कर रही हैं वहीं मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि समयाभाव में घर पर मिठाइयां बनाने की झंझट कोई नहीं करना चाहता।
बाजार सज गए हैं। कुंभकार अपने मिट्टी के दीये, खिलौने आदि तैयार कर दुकानें लगा ली हैं वहीं भौतिक सुख सुविधा के जमाने में पोस्टदर, लक्ष्मीरजी के पगल्येह, घर-दुकान की साज सज्जाज की सामग्री, विविध प्रकार की लाइट्स आदि भी दुकानों पर सज चुकी हैं। विद्युत सामानों में चाइनीज लडि़यां, एलईडी लाइट्स की विविध वैरायटीज़ उपलब्धज हैं।