नागरिक चुनाव निगरानी समिति उदयपुर का गठन
Udaipur. आदर्श आचार संहिता के अनुरुप विधानसभा चुनाव हों इसकी निगरानी नागरिक करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को’नागरिक चुनाव निगरानी समिति’ का गठन किया गया। यह समिति राजस्थान इलेक्शन वॉच जयपुर से संबद्ध होगी।
डॉ. मोहनसिह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि नागरिक चुनाव निगरानी समिति में आम नागरिक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। निगरानी समिति के प्रतिनिधि प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट परिसर में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही वार्ड वार व मोहल्ला निगरानी दल भी बनाए जाएंगे। समिति चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण कर आम जनता तक पहुंचाएगी।
उदयपुर नागरिक चुनाव समिति में रमेश नंदवाना संयोजक, नन्दकिशोर शर्मा समन्वयक, आर. डी. व्यास सचिव तथा अनिल मेहता, नारायण आमेटा, सोहनलाल तंबोली, भंवरसिंह चदाणा, हरीश अहारी, इस्माइल अली दुर्गा, शकुन्तला चौधरी, नितेश सिंह, तेजशंकर पालीवाल, भंवरसिंह राजावत, अधिवक्ता अरूण व्यास, अब्दुल अजीज खान, डॉ. श्रीराम आर्य, हिमालय तहसीन व अश्विनी पालीवाल सदस्य मनोनीत किए गए।