स्थानीय को बनाएं प्रत्याशी
राजसमंद। स्थानीय प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिलूण्ड में हुई बैठक में राजसमंद में इस बार स्थानीय कार्यकर्ता को मौका देने की अनुशंसा की गई। वक्ताीओं ने कहा कि बाहर से आये नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं में फूट डाल रहे हैं ताकि अपनी राजनीति चमका सकें।
उप प्रधान सुरेश जोशी ने स्थानीय प्रत्याशी की मांग को जायज बताते हुए आरक्षित सीट होने के कारण बाहरी प्रत्याशियों को मौका मिला।जिला महामंत्री किशन पालीवाल, रेलमगरा मंडल अध्यक्ष गोविन्द सोनी एंव महामंत्री प्रकाश खेरोदिया ने कहा कि स्थानीय प्रत्याशी होगा, तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है। विषय की गम्भीरता को देखते प्रदेश नेतृत्व से स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की गई है। राजसमंद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पालीवाल एंव नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी स्थानीय कार्यकर्ता को नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला तो फिर कब मिलेगा। यह हमारे हक की लड़ाई है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष देवीलाल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष शंकर सुथार, नाथूलाल पछमता, किसान मोर्चा जिला महामंत्री रामलाल गाडरी, किशन जाट, शंकर जाट, नाथू गुर्जर, रतनलाल अहीर, पार्षद चम्पालाल कुमावत, रमेश खींची, राजसमन्द नगर अध्यक्ष धीरज पालीवाल, भाजपा नगर महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, सत्यदेवसिंह चारण सहित रेलमगरा-गिलूण्ड क्षेत्र के करीब तीन सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे।