Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्व विद्यालय के संस्थापक मनीषी पं. जनार्दनराय नागर के समाज के लिए साहित्य, संस्कृति शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के फलस्वरूप उनकी स्मृति में समाज के उत्थान के लिये सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रतिवर्ष ‘पं. नागर समाज रत्न सम्मान’ दिया जाएगा।
कुलाधिपति प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने घोषणा करते हुए बताया कि सम्मानस्वेरूप 51000/- रू. नकद, सम्मान पत्र, शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। प्रो. गर्ग ने कहा कि विश्व्विद्यालय के साहित्य संस्थान विभाग द्वारा संस्थापक मनीषी पं. जनार्दनराय नागर स्मृति मेमोरियल कक्ष स्थापित किया जाएगा। इस कक्ष में पं. नागर के साहित्य के सम्पादन, प्रकाशन, प्रकाशित साहित्य सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रो. गर्ग ने बताया कि पं. जनार्दनराय नागर द्वारा रचित अप्रकाशित साहित्य को भी विश्वनविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।