——————————-sponsered post——————————-
फतहनगर. जिले की मावली तहसील के घासा गांव में इन दिनों चातुर्मास के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। रोजाना धर्मसभाएं व अन्य कार्यक्रम गति पर हैं। इसी क्रम में आचार्य मानजी स्वामी जन्म-दीक्षा-निर्वाण-दिवस की पावन स्मृति में 8 नवम्बर को भव्यातिभव्य तैला तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ घासा के अध्यक्ष माधवलाल बड़ालमिया के अनुसार समारोह में मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदन मुनि, उप प्रवर्तक प्रदीप मुनि, डॉ. सुभाष मुनि, नवीन मुनि, रविन्द्र मुनि, धीरज मुनि, लोकेश मुनि आदि ठाणा-7 का पावन सानिध्य मिलेगा। चातुर्मास व्यवस्था एवं समन्वय समिति के मंत्री समर्थलाल बड़ालमिया ने बताया कि समारोह के ध्वजारोहणकर्ता कुशालसिंह डांगी होंगे जबकि अध्यक्षता जैन कॉन्फ्रेंस के निवर्तमान अध्यक्ष केशरीमल बुरड़ करेंगे। समाजसेवी नेमीचंद धाकड़, एकलिंग लोढ़ा व सुनील ढिलीवाल समारोह गौरव होंगे जबकि बांसवाड़ा के सेशन न्यायाधीश सुशील कुमार जैन, कोटा के सेशन न्यायाधीश प्रकाशचन्द्र पगारिया, मावली के अतिरिकत मुख्य न्याय मजिस्टे्रट दलपतसिंह राजपुरोहित, न्यायिक मजिस्ट्रेडट हनुमान सहाय जाट व डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा बतौर राजकीय अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा सनवाड़ श्रीसंघ प्रमुख बाबुलाल उनिया, कुन्दनमल नीतिन कुमार सेठिया, गणेशलाल मेहता, अम्बा गुरू शोध संस्थान के अध्यक्ष अम्बालाल नवलखा तथा पारसमल बापना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इनके अलावा ऊंकारलाल सिरोया, कंवरलाल सूर्या, मनोहरलाल लोढ़ा, प्रकाशचन्द्र सिंघवी, मोतीलाल कोठारी, बलवन्तसिंह हिंगड़, अम्बालाल लोढ़ा, दिलीप कुमार लोढ़ा, नन्दलाल रायसोनी, बाबुलाल हिंगड़, रोशनलाल पगारिया,लक्ष्मीलाल पगारिया, रूपलाल सांखला, इन्द्रमल पगारिया, इन्द्रमल बड़ाला, मिठालाल सिंघवी, इन्द्रमल लोढ़ा, पूरणमल सिंयाल, दिनेशचन्द्र सामर, गणेशलाल मेहता, शेषमल तातेड़ व सोहनलाल पीपाड़ा अतिथि विशेष होंगे। इनके अलावा भी कई प्रमुख लोग समारोह में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर गौतम प्रसादी के लाभार्थी घासा निवासी शंकरलाल चण्डालिया होंगे।