हैदराबाद में हुआ पुरस्काेर वितरण समारोह
Udaipur. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा साइमुलेशन आधारित आयोजित प्रबंधकीय कौशल परीक्षण की अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा में पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्रों ने लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें देश भर के 227 प्रबंध संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया था।
पेसिफिक साइमुलेशन गेम्स के उदित चौबीसा ने बताया कि सहायक आचार्य शिवोहम सिंह के नेतृत्व में प्रतीक मांडोत, गौरव जैन, सूरज राठौड़ एवं मंसूर हुसैन ने 80 हजार रुपए के नकद पुरस्कार एवं विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को टेबलेट पीसी पुरस्कार स्वरूप मिला। हैदराबाद में शुक्रवार को हुए समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बहल, हैदराबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर राव, भद्रुका संस्थान के समूह निदेशक एयर कमोडोर के. एस. आनंद राव, गूगल के एसएमबी विभाग के उज्वल भंडारी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।