फतहनगर. डीपी खेड़ा क्षेत्र में स्थित डेढ़ दर्जन कुओं पर बिजली विभाग ने ग्रामीण फीडर से कनेक्शन कर रखे हैं लेकिन उनसे शहरी दर से राशि वसूली जा रही है। शहरी क्षेत्र में स्थित होने से इन लोगों ने कनेक्शन लेते समय जो डिमांड भरी थी वह भी शहरी के हिसाब से ही भरी गई थी लेकिन इन्हें कनेक्शन ग्रामीण लाइन से दे दिए गए।
पीडि़तों का कहना है कि बिल भी शहरी दर से ही आ रहे हैं जिससे कम बिजली मिलने के बावजूद वे अधिक पैसा जमा करवा रहे हैं। इन लोगों ने बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता को भी एक ज्ञापन सौंपकर कनेक्शन शहरी लाइन से जोड़े जाने की मांग की है। एक अन्य उपभोक्ताा सीताराम वैरागी ने बताया कि उसने तीन वर्ष से कनेक्शन के लिए फाइल लगा रखी है तथा इसकी डिमांड भी जनवरी माह में जमा करवा दी लेकिन अब तक बिजली विभाग ने कनेकशन नहीं किया है। ऐसे में उसे रबी फसल से भी वंचित होना पड़ रहा है। वैरागी ने भी इस सम्ब न्ध में बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। पीडि़तों में प्रभुदास, धनदास, नानुदास, हीरादास, गोपू गाडरी, गोवर्धन तेली, दयाशंकर, अम्बालाल, रामचन्द्र भील, देवा भील, गिरधारी भील, वेणा भील, संतोषी, धन्ना तेली, भैरा तेली, पृथ्वीराज, मदनदास, बंशीदास शामिल हैं।
राणावतों की सादड़ी में अंधेरा
भूपालसागर पंचायत समिति के राणावतों की सादड़ी गांव में लोग पिछले दो दिनों से बिजली के कारण परेशान हैं। गांव के शिवसिंह राणावत ने बताया कि दिन में बिजली बंद रही तो रात्रि के समय आधा गांव अंधेरे में डूबा रहा। लोग इससे काफी परेशान रहे। रात के समय एक तो जहरीले जीवों का अंदेशा ऊपर से मच्छरों का प्रकोप। ऐसे में रात बितानी ग्रामीणों के लिए भारी पड़ गई। लोगों का कहना है कि दीपावली पर हर ओर उजाला होता है लेकिन वे तो उजाले को तरस गए हैं।