Udaipur. लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 22 दिसबंर को नगर निगम प्रागंण में आयोजित होने वाले द्वितीय सामूहिक इज्तेमाई शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शादी को लेकर अब तक 17 जोड़ों को पंजीयन किया जा चुका है।
इज्तेमाई शादी के समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि कल सोसायटी परिसर में इज्तेमाई शादी की तैयारियों को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि अब तक 17 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। समन्वयक फराह शेख ने बताया कि द्वितीय सामूहिक विवाह का स्वरूप भव्य होगा। विवाह में दुल्हनों की जरूरतों का सामान एवं अनेक तोहफे प्रदान किये जाऐंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में अल्पसंख्यकों की तालिम, सरकारी नौकरियों के लिए, उर्दू तालीम पर जोर दिया गया। सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि 1 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। उन्होनें कहा कि वोट देना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है और उस अधिकार का इस्तेमाल अवश्य किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक ने सभी धर्मं एवं समाजजनों से अपील की कि वे इस शादी समारोह में अधिकाधिक रूप से भाग लेकर शादी के लिए जोड़ों को शामिल कराएं। उन्होंने बताया कि 101 जोड़े होने पर एक चयनित जोड़े को उमराह पर भेजा जाएगा। बैठक में शहर के सभी मौलानाओं के साथ डॅा. खालिद शौकत अली, अकील अगवानी , मोहम्मद युसुफ, अकीलुद्दीन सक्का, जफर जिलानी, मोहम्मद ताहीर, युसुफ अगवानी, शमीम बानो, सलीम अगवानी, आमना शेख, शाहीन शेख, अकीला बानू, शहना अगवानी, सोहराब, अजीज खिलजी, सलीम रज़ा, शाजिद हुसैन, शबनम खिलजी, मोहम्मद फराज, अकरम खान, मोहम्मद युनूस, मोहम्मद अयाज सहित अनेक सदस्यों ने इसमें भाग लिया।