माकपा प्रत्याशी ने सिंघवी ने भरा नामांकन
आम जनता के हितों की रक्षा में संघर्ष का ऐलान
Udaipur. उदयपुर शहर विधानसभा सीट से पहले उम्मीदवार के रूप में राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा समर्थित मार्क्सेवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राजेश सिंघवी ने गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे अपना नामांकन तीन प्रतियों में निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व टाउनहॉल से पैदल रैली निकाली गई, जो बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची, जिसमें समर्थकों ने सिंघवी के नारों के साथ उनके विजयी होने का विश्वास दिलाया। कलक्ट्रेट पर समर्थकों व उदयपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए सिंघवी ने कहा कि उनकी ये लड़ाई न्याय के लिए अन्याय के खिलाफ, ईमानदारी के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ, विकास के लिए विनाश के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए तानाशाही के खिलाफ लड़ाई है। वे हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।
नामांकन दाखिल करने के दौरान सिंघवी के साथ उनके प्रस्तावक जंगल जमीन जन आंदोलन के रमेश नंदवाना, एडवोकेट गणेश तेली, ब्यूटीशियन अशोक पालीवाल शामिल थे। रैली में वरिष्ठ माकपा नेता भंवरलाल बारबर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरसिंह राठौड़, महिला अत्याचार विरोधी मंच की उषा, जनता दल सेक्यूलर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र जोशी, मुस्लिम महासभा के राज्य उपाध्यक्ष के. आर. सिद्दीकी, माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुभाष श्रीमाली, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के फारूख कुरैशी, पीयूसीएल के अरूण व्यास, राजस्थान मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेन्टेटीव यूनियन के उदयपुर इकाई सचिव सुरेन्द्र सिंह एवं अन्य जनसंगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।