आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री में होंगे अतिथि
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि की मेजबानी में 10 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंतरविश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए प्रशासन की स्वीकृति के बाद रूट तय हो गया है।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि रविवार को सुबह 5.30 से 9.30 बजे तक क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता महाराणा भूपाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर चेतक चौराहा, यूआईटी पुलिया, फतेहपुरा चौकी, देवाली, फ़तेहसागर पूरा चक्र, रानी रोड, श्री महाकाल मंदिर, आयुर्वेद चौराहा, पुनः फ़तहसागर, मोती मगरी से होते हुए फ़तह सागर झरना, नीलकंठ महादेव, यूआईटी चौराहा होते हुए लवकुश इंडोर स्टेडियम वाले द्वार से पुनः महाराणा भोपाल स्टेडियम में समाप्त होगी। ग्वालियर से तकनीकी समिति ने यहाँ उदयपुर पहुंच कर रूट का निरीक्षण किया। आयोजन को लेकर शुक्रवार को चेयरमैन डॉ. प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई तथा प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए देशभर के 120 विश्वविद्यालयों के लगभग 1100 खिलाड़ी भाग लेंगे। शुक्रवार तक 40 विश्वविद्यालयों की टीम उनके मैनेजर सहित उदयपुर में पहुँच चुके हैं। तैयारी में डॉ. हिना खान, डॉ. हेम शंकर दाधीच, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. शशि चित्तोडा, डॉ. संजय बंसल, चंद्रेश छतलानी, अक्षय कुमार शुक्ला, डॉ. युवराज सिंह सहित तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।